गरबा खेलकर मनाया नवरात्र महोत्सव

गरबा खेलकर मनाया नवरात्र महोत्सव
भोपाल यशभारत। नवरात्रि देवी शक्ति का पर्व है, जहाँ बेटियों को देवी का रूप मानकर उनको पूजा जाता है। इसी भावना के साथ सन नियो के शो प्रथाओं की ओढ़े चुन्नरी बींदणी के कलाकार नवरात्रि पर झीलों की नगरी भोपाल पहुंचे। इस दौरान कलाकार गौरी शेलगांवकर, आकाश जग्गा और मोनिका खन्ना ने प्रशंसकों से मुलाकात की। इस दौरान लोक उत्थान वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित उत्थान खुला आश्रय गृह एनजीओ की बच्चियों व स्थानीय महिलाओं के साथ गरबा खेला। अभिनेता आकाश जग्गा ने बताया नवरात्रि के दौरान भोपाल आना और एनजीओ में नन्ही कन्याओं से मिलकर उनका आशीर्वाद लेना, किसी सौभाग्य से कम नहीं था। आयोजन समिति की उर्वशी वर्मा ने बताया कि नवरात्रि का त्योहार हमेशा लोगों की खुशियों को दोगुना कर देता है। भोपाल की यह यात्रा प्रथाओं की ओढ़े चुनरी बींदणी की टीम के लिए भक्ति, आनंद और एकता का उत्सव बन गई। इसने न केवल कलाकारों को अपने दर्शकों से जोड़ा, बल्कि नवरात्रि के वास्तविक भाव को भी जीवित किया क्योंकि हर बेटी और हर स्त्री में देवी के स्वरूप है।







