अभ्यार्थियों ने कर्मचारी चयन मंडल की परीक्षा परिणाम प्रक्रिया का जताया विरोध, किया प्रदर्शन

अभ्यार्थियों ने कर्मचारी चयन मंडल की परीक्षा परिणाम प्रक्रिया का जताया विरोध, किया प्रदर्शन
भोपाल यशभारत। कर्मचारी चयन मंडल की भर्ती परीक्षा के परिणामों को जारी करने के दौरान लागू किए गए नियम का अभ्यार्थियों ने सोमवार को विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। हाथों में मांगों से संबंधित तख्तियां लिए अभ्यार्थियों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि परीक्षा के दौरान जो नंबर प्राप्त हुए हैं उन्हें प्रतिशत में दिखाया जा रहा है उन्हें पूरे नंबर दिखाए जाएं। अभ्यार्थियों का कहना है कि पटवारी परीक्षा में भी इसी तरह की प्रक्रिया अपनाई गई थी, जिसके कारण परेशान हो चुके हैं। अभ्यार्थियों ने कर्मचारी चयन मंडल के डायरेक्टर के नाम ज्ञापन दिया। राजधानी के चिनार पार्क में सैकड़ों की संख्या में अभ्यार्थी जमा हुए। दिनेश ठाकुर ने बताया कि पेपर का परिणाम निकालने में बदलाव कर दिया गया है। पहले नंबर दिखाए जाते थे, लेकिन अब प्रतिशत के आधार पर चयन किया जा रहा है। महिला सुपरवाइजर के पद सात साल बाद सिर्फ ढाइ सौ पद निकाल गए हैं। ईएसबी कार्यालय में महिला सुपरवाइजर के पद बढ़ाने और प्रतिशत की जगह नंबर दिखाने की मांग की जा रही है। वहीं अन्य अभ्यार्थियों का कहना है कि हम अपने नंबर जानने का अधिकार रखते हैं यदि हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हम प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेंगे।