BREAKING : खड़े ट्रक में घुसी बाइक, एक मृत, एक गंभीर : बाजार चौक की घटना, पुलिस जांच में जुटी

सिवनी यश भारत:-जिले के अरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गंगेरूआ बाजार चौक में रात्रि के समय एक सड़क हादसा हो गया। जहां खड़े ट्रक में बाइक अनियंत्रित होकर घुस जाने से बाइक में सवार एक युवक की मृत्यु हो गई तो वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार 1 बाइक में 2 लोग सवार होकर घर जा रहे थे। जब वह रात्रि लगभग 10.30 बजे एक अरी थाने के ग्राम गंगेरूआ बाजार चौक के पास पहुंचे तो सड़क पर खड़े ट्रक में बाइक अनियंत्रित होकर घुस जाने से बाइक में सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की जानकारी प्रत्यक्ष दर्शियों ने पुलिस और 108 वाहन में दी सूचना लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उपस्थित डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया तो वहीं दूसरे गंभीर रूप से घायल युवक को नागपुर रेफर कर दिया गया है। मृतक की पहचान राधेश्याम पिता भारत सहारे 30 वर्ष के रूप में हुई तो वहीं घायल की शिनाख्त रवि सहारे पिता चैनसिंह सहारे 28 वर्ष के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हादसा कैसे हुआ। अरी थाना प्रभारी आशीष खोपड़ागड़े का कहना है कि सूचना मिली थी कि एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसमे 2 लोग सवार थे। जिनमें से एक कि मौत हो गई और एक घायल है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।