जबलपुरमध्य प्रदेश
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने फिर कमलनाथ पर किया कटाक्ष: छिंदवाड़ा की गरीब जनता का खून चूसकर कैसे बन गए उघोगपति

जबलपुर,यशभारत। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर एक बार फिर निशाना साधा है। प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होनें चीन के साथ सांठ-गांठ करके दलाली की है। इसके साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि छिंदवाड़ा की जनता और मैं कमलनाथ जी से सवाल कर रहा हूं कि आप छिंदवाड़ा के गरीब लोगों का खून चूसकर कैसे अरबपति, उद्योगपति बन गए। आपका्र आपके बेटे नकुलनाथ, आपकी पत्नि का छिंदवाड़ा से ऐसा कौन सा लगाव है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि पूर्व मुुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मैं उनके कद का नहीं हूं। इस पर वीडी शर्मा ने कहा है कि भगवान कभी न करे कि मैं उनके कद जैसा बनूं।