जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

भूरा ज्वेलर्स ग्रुप, कल से अब तक चल रही कार्रवाई

Join WhatsApp Group!

जबलपुर यश भारत । स्टेट जीएसटी की एंटी इवेजन ब्यूरो, जबलपुर ने टैक्स में मिली अनियमितताओं को लेकर भूरा ज्वेलर्स ग्रुप की तीन फर्मों में एक साथ गुरूवार को छापेमारी की थी जिसके बाद सराफा कारोबारियों के शॉप से लेकर घरों में सर्चिंग की गई। स्टॉक मिलान के साथ दस्तावेजों की जांच हुई। देर रात तक कार्रवाई पूरी न होने पर व्यवसाय स्थलों को सील किया.गया आज भी कार्रवाई जारी रहेगी। प्रारंभिक कार्रवाई में टैक्स चोरी संबंधी भारी गड़बडिय़ां जीएसटी अधिकारियों को मिली है जिसकी बारकी से जांच चल रही है। आज पुन: नये तथ्य सामने आने की संभावना है।

2 3

स्टाक मिलान की जांच
स्टाक मिलान के साथ बही खातों की जांच हुई है । अब तक की जांच में यह बात सामने आ रही है कि कारोबारियों ने बिना बिल के लाखों का माल बेचते हुए टैक्स चोरी कर हेराफेरी की है।
जीएसटी चोरी से जुड़े अहम दस्तावेज जब्त
सूत्रों की माने तो कार्रवाई के दौरान व्यवासय स्थलों और कारोबारियों के घरों से क्रय- विक्रय से लेकर जीएसटी चोरी से जुड़े अहम दस्तावेज जप्त किए गए है जिनकी जांच जारी है ।
देर रात प्रतिष्ठान हुए सील
राइट टाउन जबलपुर स्थित मेसर्स भूरा ज्वेल्स सुनिधि, मेसर्स भूरा ज्वेल्स अक्षयनिधि, सराफा बाजार स्थित मेसर्स खुशालचंद निर्मलकुमार तीनों फर्मों में एक साथ वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम की धारा 67 (2) के तहत गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे कार्रवाई शुरू हुई जो देर रात तक चली।
टैक्स-पेनाल्टी की राशि होगी तय
स्टॉक मिलान और दस्तावेजों की जांच पूरी होने के बाद जीएसटी टीम टैक्स चोरी का आलकन करेगी जिसके बाद पूरी तस्वीर साफ हो पाएंगी कि कितना टैक्स चोरी किया गया जिसके आधार पर टैक्स एवं पेनाल्टी की राशि वसूली जाएगी।
भूरा ज्वेलर्स ग्रुप की तीन फर्मों में छापेमारी की गई है । सर्चिंग के साथ दस्तावेजों की जांच और स्टॉक मिलान किया जा रहा है। कार्रवाई पूरी होने में दो से तीन दिन लग सकते है। जिसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
गणेश सिंह कंवर, ज्वाइंट कमिश्नर, एंटी इवेशन ब्यूरो जबलपुर

Related Articles

Back to top button