पुलिस आरक्षक पर ओवर स्पीड गाड़ी चढ़ाने का प्रयास, बड़ा हादसा टला

पुलिस आरक्षक पर ओवर स्पीड गाड़ी चढ़ाने का प्रयास, बड़ा हादसा टला
-चालानी कार्रवाई करने पर अभद्रता, गाली-गलौच
भोपाल, यशभारत। कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास कल शाम यातायात पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान ओवर स्पीड में आ रही एक बोलेरो गाड़ी को रूकने का इशारा किया तो आरोपी चालक ने पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। जिससे चेकिंग पाइंट पर तैनात पुलिसकर्मी हादसे का शिकार होते-होते बच गए। इस दौरान गाड़ी चालक और उसके साथी ने पुलिस से अभद्रता कर गाली-गलौच की और बिना चालानी कार्रवाई के भाग खड़े हुए। पुलिस ने इस मामले में आरोपी चालक और उसके साथी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
कोहेफिजा थाना पुलिस ने बताया कि अनुज तिवारी पुत्र रामबाबू तिवारी(28) पुलिस आरक्षक हैं और इनदिनों यातायात थाना भोपाल में पदस्थ हैं। कल शाम करीब साढ़े चार बजे वह एएसआई प्रभुदयाल, आरक्षक सूरज उपाध्याय के साथ कोहेफिजा तिराहा कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें एक बोलेरो गाड़ी ओवर स्पीड में आती हुई नजर आई। जिसे पुलिसकर्मियों ने रूकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी चालक ने गाड़ी नहीं रोकी, इससे गाड़ी रोकने का प्रयास कर रहे पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ते-चढ़ते बच गई और बड़ा हादसा होने से बच गया। गाड़ी चालक सीट बेल्ट भी नहीं लगाया हुआ था, जब पुलिसकर्मियों ने गाड़ी के कागजात मांते तो पता चला कि गाड़ी किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर थी। जब पुलिस ने चालक से यातायात नियम तोडऩे और ओवर स्पीड से गाड़ी चलाने का हवाला देकर चालानी कार्रवाई करने को कहा तो आरोपी चालक ने अपने साथी अनस के साथ मिलकर आरक्षक और उसके साथ अधिकारी व कर्मचारी के साथ गाली-गलौच कर अभद्रता की और बिना चालान भरे वहां से भाग खड़ा हुआ। पुलिस आरक्षक ने इस मामले में शिकायत की थी। जिस पर पुलिस ने आरोपी बोलेरो चालक और अनस के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और गाली-गलौच का केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीव कैमरे की मदद से आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।







