खेलजबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

कल के मैच में अंपायर्स की रहेगी अहम भूमिका: अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो को लेकर भारतीय दर्शक चिंतित

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 अब अपने आखिरी दौर में पहुंच गया है. इस वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवबंर (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. अब इस फाइनल मुकाबले के लिए अंपायर और मैच रेफरी के नाम भी सामने आए हैं.

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले में रिचर्ड इलिंगवर्थ (इंग्लैंड) और रिचर्ड कैटलबोरो (इंग्लैंड) फील्ड अंपायर्स की भूमिका में होंगे. वहीं थर्ड अंपायरिंग की जिम्मेदारी वेस्टइंडीज के जोएल विल्सन को सौंपी गई है. जबकि क्रिस गैफनी (न्यूजीलैंड) फोर्थ अंपायर होंगे. मैच रेफरी जिम्बाब्वे के एंडी पाइक्राफ्ट होंगे.

• फील्ड अंपायर: रिचर्ड कैटलबोरो और रिचर्ड इलिंगवर्थ
• थर्ड अंपायर: जोएल विल्सन
• फोर्थ अंपायर: क्रिस गैफनी
• मैच रेफरी: एंडी पाइक्राफ्ट
रिचर्ड कैटलबोरो का फाइनल मैच में अंपायरिंग करना भारतीय फैन्स के लिए थोड़ी चिंता बात है. पिछले कुछ आईसीसी इवेंट्स में जब वह भी भारत के मैच में अंपायर बने हैं, तब टीम इंडिया के साथ कुछ ना कुछ अनहोनी हुई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप (2019) सेमीफाइनल और टी-20 वर्ल्ड कप (2021) मैच में कैटलबोरो ही मैदानी अंपायर थे. दोनों मैचों में भारत हार गया था.
इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी रिचर्ड ने तीसरे अंपायर की भूमिका निभाई थी. इसके साथ ही 2014 टी-20 वर्ल्ड कप, 2015 वनडे वर्ल्ड कप, 2016 टी-20 वर्ल्ड कप 2016, 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले में भी रिचर्ड कैटलबोरो भारत के लिए अनलकी रहे. 50 साल के कैटलबोरो अंपायर बनने से पहले क्रिकेट भी खेल चुके हैं. कैटलबोरो ने 33 फर्स्ट क्लास और 21 लिस्ट-ए मैचों में कुल 1448 रन बनाए थे.

इलिंगवर्थ भी रह चुके क्रिकेटर

रिचर्ड इलिंगवर्थ भारत-न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भी अंपायर रहे थे, तब भारत ने जीत हासिल की थी. रिचर्ड इलिंगवर्थ भी एक पूर्व क्रिकेटर रहे हैं.60 साल के रिचर्ड इलिंगवर्थ ने इंग्लैंड के लिए 9 टेस्ट और 25 वनडे मुकाबले खेले थे. इस दौरान उन्होंने 49 विकेट हासिल किए थे. साल 1992 के विश्व कप में भी इंग्लिश टीम का हिस्सा रहे.

चौथी बार फाइनल में पहुंची है टीम इंडिया

भारतीय टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है. भारत ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अबतक अपने सभी 10 मैच जीते हैं. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने अब तक अपने 10 में से 8 मुकाबले जीते हैं. भारतीय टीम ने पहला सेमीफाइनल खेला था, जिसमें पिछली बार की उपविजेता न्यूजीलैंड को 70 रनों के अंतर से शिकस्त दी. जबकि कंगारू टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में चोकर्स कही जाने वाली साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया.

अब ऑस्ट्रेलियाई टीम 8वीं बार फाइनल खेलने उतरेगी. उसने अब तक 7 में से सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीता है. उसे दो बार 1975 में वेस्टइंडीज और 1996 में श्रीलंका से हार झेलनी पड़ी थी. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 5 बार 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में खिताब जीता है. उसने 1999 से 2007 तक लगातार 3 बार खिताब जीता था.

वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, म‍िचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा और

 

Related Articles

Back to top button