जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

लंबे इंतजार के बाद मेडिकल साइंस यूनिविर्सिटी ने नर्सिंग परीक्षाओं के टाइम टेबल जारी

उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सीबीआई की जांच में उपयुक्त पाए गए नर्सिंग कालेजों की परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी

जबलपुर यशभारत। मध्यप्रदेश नर्सिंग छात्र-छात्राओं की परीक्षाओं के लिए मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर ने टाइम टेबल जारी कर दिए हैं।
दरअसल, उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सीबीआई की जांच में उपयुक्त पाए गए नर्सिंग कालेजों की परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिए गए हैं हालांकि, जो टाइम टेबल जारी किया गया है वो सिर्फ उन्ही कॉलेज के लिए है जो जांच में सही पाए गए है। यानी सिर्फ 169 कॉलेज की परिक्षाएं होगी शेष नर्सिंग कॉलेजों की परीक्षाएं नहीं होंगी। ऐसे में उन कॉलेजों में अध्ययनरत हजारों छात्र छात्राएं परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे। एनएसयूआई मेडिकल विंग के संयोजक रवि परमार ने कहा कि हजारों छात्र छात्राओं का भविष्य अब भी अंधेरे में है। स्टूडेंट्स की क्या गलती है। कॉलेज संचालक और सरकार की गलती की सजा स्टूडेंट्स क्यों भुगतेंगे। हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकार उनके लिए तत्काल कोई रास्ता निकाले अन्यथा एनएसयूआई मेडिकल विंग नर्सिंग छात्र छात्राओं के साथ उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी ‌ बता दें कि नर्सिंग परिक्षाओं की मांग को लेकर एनएसयूआई लगातार संघर्षरत रही। पिछले साल 1 फरवरी को नर्सिंग छात्र छात्राओं की परीक्षा की मांग एवं नर्सिंग घोटाले की जांच की मांग को लेकर छैन्प् नेता रवि परमार ने तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के बंगले का घेराव किया था। उसके बाद रवि परमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इसके अलावा भी कई बार उन्हें गिरफ्तार किया गया और कई मुकदमे दर्ज किए गए। हालांकि, वे सड़क से लेकर कोर्ट तक नर्सिंग स्टूडेंट्स की मांग उठाते रहे ।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App