जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
दोपहर 1 बजे जबलपुर में गोहलपुर थाने के सामने का जाम


जबलपुर, यशभारत। दमोहनाका से अधारताल जाने वाले मार्ग पर गोहलपुर थाने के सामने आज एकाएक इतना लंबा जाम लग गया कि गर्मी की तपती धूप में लोग काफी बैचेन हो गए। स्थिति यह थी कि यह जाम कैसे खुलेगा। मौके पर मौजूद लोगों ने यशभारत को यह छायाचित्र भेजकर अपनी पीढ़ा बताई। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक अभी भी जाम लगा हुआ है और पुलिस अधिकारी और कर्मचारी नहीं पहुंचे है जबकि थाना यहां से चंद दूरी पर है।