भोपाल पुलिस की कस्टडी से डेढ़ करोड़ की चोरी का आरोपी फरार

भोपाल पुलिस की कस्टडी से डेढ़ करोड़ की चोरी का आरोपी फरार, कानपुर स्टेशन पर दिया चकमा!
भोपाल,यश भारत: राजधानी के कोहेफिजा थाने की डेढ़ करोड़ रुपए की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ा झटका लगा है। UP से गिरफ्तार किया गया शातिर आरोपी अजय उर्फ अज्जू यादव पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया पुलिसकर्मी सिर्फ हाथ मलते रह गए।
ट्रेन के अंदर से हुआ फरार
जानकारी के अनुसार, कोहेफिजा पुलिस ने चोरी के इस हाई-प्रोफाइल मामले में फरार चल रहे आरोपी अजय उर्फ अज्जू यादव को उत्तर प्रदेश के बरेली से पकड़ा था। भोपाल पुलिस की एक टीम आरोपी को ट्रेन से भोपाल लेकर आ रही थी। इसी दौरान, कानपुर रेलवे स्टेशन पर आरोपी ने पुलिस टीम को चकमा दिया और ट्रेन के अंदर से ही फरार हो गया।
पुलिस टीम में शामिल थे चार सदस्य
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी को UP से लाने के लिए भोपाल से एसआई संजीव धाकड़, आरक्षक रविन्द्र गौर, आरक्षक आकाश श्रीवास्तव और एक महिला आरक्षक किरण की टीम गई थी। सूत्रों का दावा है कि आरोपी अजय उर्फ अज्जू को “2 नंबर” में (गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी किए बिना) भोपाल लाया जा रहा था।
नकदी बरामदगी का दावा
सूत्रों ने यह भी दावा किया है कि आरोपी अजय उर्फ अज्जू से कुछ नकदी भी बरामद हुई थी। इतने बड़े मामले के आरोपी का पुलिस कस्टडी से फरार हो जाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। आला अधिकारी इस मामले में अब तक चुप्पी साधे हुए हैं।







