जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
ऑफिसर्स मैस के पास हादसा-तेज बारिश में डिवाइडर को तोड़ते हुए कार ने मचाया हड़कंप

जबलपुर, यश भारत। केंट थाना अंतर्गत चौथा पुल स्थित ऑफीसर्स मैस के सामने सोमवार रात करीब 9:30 तेज रफ्तार बलेनो कार डिवाइडर को तोड़ते हुए उसके ऊपर चढ़ा गई जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कार क्रमांक एमपी 19 सीसी 9467 में दो महिलाएं और दो पुरुष सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कार चालक कार को बहुत तेज रफ्तार से चला रहा था और तेज बारिश के दौरान उसे डिवाइडर नहीं देखा जिस वजह से यह हादसा घटित हुआ ।हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कैंट पुलिस ने राहगीरों को रोककर उनकी मदद से डिवाइडर पर चढ़ी कार को उतारकर किनारे करवाया और प्रकरण कायम कर मामला जांच में लिया है।