जबलपुर

नागरिकों में न रहे बदमाशों का डर, निर्भीक होकर करें मतदान: एसपी

कॉम्बिंग गश्त में दबोचे गए कई सालों से फरार 230 वारंटी

जबलपुर,यशभारत। लोकसभा चुनाव के मदद्ेनजर आम नागरिकों को बदमाशों, अपराधियों का कोई भय न हो और वे बेखौफ होकर मतदान करने जाएं। इसी उद्देश्य से एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने पुलिस की कॉम्बिंग गश्त कराई। रात 12 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक पुलिस की की कॉम्बिंग गश्त अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई वहीं गढ़ा क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों ने कर्मचारियों के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला। जानकारी के अनुसार कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस की टीमों ने कई वर्षों से फरार 99 गैर म्यादी वारिटयों एवं 131 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा है। विदित हो कि एएसपी क्राइम समर वर्मा, एएसपी शहर प्रदीप कुमार शेंडे, एएसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा, एएसपी ग्रामीण सोनाली दुबे, सभी सीएसपी, डीएसपी के मार्गदर्शन में सभी थाना प्रभारियों के द्वारा कॉम्बिंग गश्त की गई है।
०००००००००००००००००

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button