*नगर निगम परिसर में निगमायुक्त संदीप जी आर ने किया ध्वजारोहण*

*उल्लेखनीय कार्य करने वाले 32 अधिकारी एवं कर्मचारी हुए सम्मानित*
*नगर वासियों की सेवा एवं अपने कर्तव्य का बेहतर निर्वहन करें सभी अधिकारी एवं कर्मचारी : संदीप जीआर*
जबलपुर| स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर निगम मुख्यालय परिसर में समारोह आयोजित कर ध्वजारोहण किया गया। निगमायुक्त संदीप जीआर ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण करते हुए स्वतंत्रता के महत्व को विस्तार से रेखांकित किया। इस अवसर पर निगमायुक्त श्री संदीप जी आर ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले नगर निगम के 32 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए उनके कार्यों की सराहना की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर निगमायुक्त संदीप जी आर ने अपने संदेश में नगर निगम के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपील की है कि वे जनहित एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के कार्यों में पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करते हुए नागरिकों को राहत पहुंचाएं एवं शहर के विकास में सहभागी बनें। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी से एकजुटता के साथ कार्य करने और नगर वासियों की सेवा और बेहतर ढंग से करने की प्रेरणा दी। नगर निगम मुख्यालय परिसर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्मार्ट सिटी के सीईओ श्रीमति निधि सिंह राजपूत अपर आयुक्त टी एस कुमरे, परमेश जलोटे आदि उपस्थित थे।
*प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और निगमायुक्त श्री संदीप जी आर ने स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती निधि सिंह राजपूत एवं सहायक आयुक्त संभव अयाची को भेंट किया प्रशस्ति पत्र*
जबलपुर| पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में प्रदेश के लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर श्री भार्गव एव कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा एवम निगमायुक्त श्री संदीप जी आर ने स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती निधि सिंह राजपूत एवं सहायक आयुक्त संभव अयाची , बालेंद्र शुक्ल सहित अन्य को प्रशस्ति पत्र भेंट किया। उल्लेखनीय है कि निगमायुक्त संदीप जी आर के निर्देशानुसार स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं को गति प्रदान करने के लिए सीईओ श्रीमती निधि सिंह राजपूत एवं सहायक आयुक्त संभव अयाची के द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं एवं उनके द्वारा सभी कार्यों को पूर्ण करने के लिए परियोजनाओं का नियमित रूप से पर्यवेक्षण किया जा रहा है जिसके फलस्वरूप स्मार्ट सिटी के कई कार्य एवं परियोजनाएं पूर्णता की ओर है।