AAJ KA RASHI FAL:- कर्क – स्टूडेंट सही दिशा में अध्ययन करें बेवजह तनाव से बचे
दिन शुक्रवार
मेष व्यवसाय को लेकर तनाव हो सकता है डील फाइनल करने से पहले सोच समझ ले
वृषभ मानसिक तनाव से बचे योग प्राणायाम अवश्य करें
मिथुन म मन को एकाग्र करके काम करें सफलता मिलेगी
कर्क स्टूडेंट सही दिशा में अध्ययन करें बेवजह तनाव से बचे
सिंह व्यवसाय में नए प्रोजेक्ट मिलने की उम्मीद है मन उत्साहित रहेगा
कन्या आर्थिक स्थिति बेहतर होने की उम्मीद है कार्यशैली को बेहतर बनाने की कोशिश करें
तुला मन आध्यात्मिक कार्यों से ऊर्जावान बना रहेगा प्रशंसा मिल सकती है
वृश्चिक नौकरी में प्रमोशन संभव है लव लाइफ को लेकर प्रसन्नचित रहेंगे
धनु अपनी सकारात्मक सोच को लेकर आगे बढ़े सफलता मिलेगी
मकर धन के अनायास खर्चों पर नियंत्रण रखें अतिरिक्त खर्चा बढ़ने से तनाव हो सकता है
कुंभ घर की साज सज्जा हेतु सामान खरीद सकते हैं वाणी पर नियंत्रण रखें
मीन छोटी दूरी की यात्रा संभव है धार्मिक कार्यों में मन लगा रहेगा जिससे उत्साह वर्धन होगा