भोपाल में युवक की हत्या कर गड्ढे में दबाया

भोपाल में युवक की हत्या कर गड्ढे में दबाया
भोपाल, यशभारत। राजधानी में एक चौंकाने वाला हत्याकांड सामने आया है, जहां ‘दृश्यम’ फिल्म की तरह ही एक युवक की हत्या कर उसके शव को गड्ढे में दफना दिया गया। मृतक की पहचान आफरोज के रूप में हुई है, जो तीन दिनों से लापता था। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों ने 14 सितंबर को सीहोर जिले के बिलकिसगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने एक रिश्तेदार पर हत्या का संदेह जताया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन जांच शुरू की और संदिग्ध से पूछताछ की। पूछताछ में हुए खुलासे के बाद पुलिस ने रातीबड़ इलाके में उस जगह की पहचान की, जहां शव को छिपाया गया था।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर खुदाई की, जिसके बाद शव बरामद हुआ। शव मिलने के बाद रातीबड़ पुलिस ने जीरो पर एफआईआर दर्ज कर केस को बिलकिसगंज थाने को ट्रांसफर कर दिया है। पुलिस ने फिलहाल कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे गहन पूछताछ जारी है।







