बिजली के खंबे से बाइक टकराने से युवक की मौत -मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस

बिजली के खंबे से बाइक टकराने से युवक की मौत
-मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
भोपाल, यशभारत। मिसरोद इलाके में कल सुबह तेज रफ्तार बाइक डिवाइटर के पास लगे बिजली के खंबे से टकरा गया। इस हादसे में घायल बाइक सवार युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इधर, सूखीसेवनिया क्षेत्र में पिछले दिनों सडक़ हादसे में घायल युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी संदीप पवार ने बताया कि मूलत: हरदुआ जिला सतना निवासी ज्ञानेंद्र पुत्र सोमनाथ (23) अशोका गार्डन में रहता था और मंडीदीप में स्थित फैक्ट्री में काम करता था। कल सुबह वह ड्यूटी खत्म होने के बाद बाइक से घर लौट रहा था, तभी मैपल मॉल के पास डिवाइर के नजदीक लगे बिजली के खंबे से उसकी बाइक टकरा गई। इस हादसे के बाद घायल युवक को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। इधर, सूखीसेवनिया पुलिस ने बताया कि शंकर नगर छोला मंदिर निवासी विजय पुत्र सोमारु(41) प्राइवेट काम करता था। बीते बुधवार 10 सितंबर को वह घाटखेड़ी के पास बाइक से गिरकर घायल हो गया था। हादसे के बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उसे कल तबियत बिगडऩे पर हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर उपचार के दौरान उसकी कल मौत हो गई। हादसे में बाइक पर सवार मृतक के पिता भी घायल हुए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।







