त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों को तोहफा: मुंबई-रीवा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों को तोहफा: मुंबई-रीवा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
भोपाल, यशभारत। आगामी दुर्गा, दिवाली और छठ पूजा के त्योहारों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए, पश्चिम मध्य रेलवे ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस और रीवा के बीच एक विशेष साप्ताहिक अनारक्षित ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी।
यह स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 09029/09030) 11-11 ट्रिप चलेगी, जिससे मुंबई और विंध्य क्षेत्र के बीच यात्रा करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। यह ट्रेन 18 सितंबर से 27 नवंबर, 2025 तक हर गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 4:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन रीवा पहुंचेगी। वापसी में, यह ट्रेन 19 सितंबर से 28 नवंबर, 2025 तक हर शुक्रवार को रीवा से सुबह 11:00 बजे चलेगी।
इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें 20 सामान्य श्रेणी के कोच शामिल हैं। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, भुसावल, खंडवा, इटारसी, मदन महल, कटनी और सतना जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे मध्य प्रदेश के कई शहरों से मुंबई जाने वाले यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।







