शराब के नशे में हुए विवाद ने ली जान
पनागर थाना क्षेत्र में हत्या का सनसनीखेज मामला

शराब के नशे में हुए विवाद ने ली जान
पनागर थाना क्षेत्र में हत्या का सनसनीखेज मामला
जबलपुर। यश भारत। पनागर थाना अंतर्गत ग्राम बढौली में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि कल शाम सूचना मिली थी कि गांधीग्राम के सामने नेशनल हाईवे के पास एक शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव की पहचान ग्राम बढौली निवासी रविंद्र पटेल के रूप में की। पुलिस के अनुसार, शव का निरीक्षण करने पर रविंद्र पटेल के सिर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए। घटनास्थल पर लकड़ी की पटिया भी पड़ी हुई थी, जिससे प्रतीत होता है कि सिर पर वार कर उसकी हत्या की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पुष्टि हुई कि सिर पर आई चोटें ही उसकी मौत का कारण बनीं।
दो आरोपी गिरफ्तार
घटना की जांच के दौरान पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की। संदिग्धों की पहचान शुभम भूमिया और आनंद भूमिया के रूप में हुई, जो ग्राम बढौली के ही निवासी हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि मृतक रविंद्र पटेल अक्सर शराब के नशे में इन दोनों से गाली-गलौज करता था। घटना वाली रात भी तीनों ने शराब का सेवन किया था, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। शुभम और आनंद ने लकड़ी की पटिया से रविंद्र के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने मृतक की मोटरसाइकिल नहर में फेंक दी।
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई लकड़ी की पटिया, मृतक की मोटरसाइकिल, और घटना के वक्त पहने गए आरोपियों के खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि हत्या के पीछे शुभम और आनंद के अलावा और कोई शामिल नहीं है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस ने तत्परता से मामले का खुलासा किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अब मामले की आगे की जांच जारी है।