रेलवे स्टेशन पर गांजा तस्कर गिरफ्तार, 7 किलो 100 ग्राम गांजा जब्त
सूचना पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई

रेलवे स्टेशन पर गांजा तस्कर गिरफ्तार, 7 किलो 100 ग्राम गांजा जब्त
सूचना पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई
जबलपुर, यश भारत क्राइम ब्रांच और सिविल लाइन थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 के पास मेट्रो बस स्टॉप से एक व्यक्ति को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 7 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति गांजा लेकर खड़ा है और बेचने की फिराक में है। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच और थाना सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर दबिश दी, जहां नितेश कुशवाहा नामक व्यक्ति को संदिग्ध हालात में पकड़ा गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि आरोपी अकेले था और प्रारंभिक पूछताछ में उसने गांजा कहां से लाया और कहां ले जा रहा था, इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है।