कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

बसों पर कार्रवाई, 2 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला; आरटीओ द्वारा की गई जिले की 14 यात्री बसों की जांच

कटनी, यशभारत। जिले में नियमों को ताक पर रखकर दर्जनों बसें दौड़ रहीं है। गुना हादसा के बाद विभाग सडक़ों पर उतरे तो खामियां सामने आ रहीं हैंए अभी तक सब सांठगांठ से मनमानी चल रही थी। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विमलेश गुप्ता ने बताया कि शनिवार को जिला अंतर्गत संचालित 14 यात्री बसों की जांच की गई।

जांच के दौरान बसों के बीमा, परमिट, फिटनेस, लायसेंस, प्रदूषण प्रमाण पत्र सहित ओव्हरलोडिंग आदि से संबंधित दस्तावेजों का परीक्षण किया गया। जिसमें अभिलेखीय कमियां पाए जाने पर संबंधित वाहनों के विरूद्ध मोटर यान कर एवं समन शुल्क के रूप में 88 हजार 742 रूपये का जुर्माना किया गया।

अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विमलेश गुप्ता ने बताया कि कार्रवाई के दौरान बस क्रमांक यूपी 65 एआर 9898 के वाहन संचालक से मौके पर 54 हजार 233 रूपये मोटर यान करए बस क्रमांक एमपी 34 पी 8611 के वाहन संचालक से 19 हजार 519 रूपये मोटर यान कर के रूप में जमा कराया गया।

इसी तरह कार्यवाही के दौरान मोटरयान शुल्क के रूप में कुल 73 हजार 742 रूपये तथा समन शुल्क के रूप में 15 हजार रूपये जमा कराए गए। कुल 14 बसों की जांच की गई।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App