जबलपुरमध्य प्रदेश

स्टेशन में फुफकार रहा था काला नाग,यात्रियों में मची अफरातफरी

मौके पर पहुंची आरपीएफ

जबलपुर यशभारत। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब यात्रियों की नजर एक सपेरे पर पड़ी जिसके टोकरी काला नाग फुफकारता रहा था। फुफकार सुनकर लोग घबराकर इधर-उधर हटने लगे और सूचना तुरंत आरपीएफ को दी गई।आरपीएफ जवान मौके पर पहुंचे और बिना समय गंवाए सपेरे को पकड़ा। मामला पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 2 का है। यह तो अच्छा हुआ कि आरपीएफ ने तत्परता दिखाते हुए सपेरे को उसके साथ लाए सर्प सहित वन विभाग के सुपुर्द कर दिया।आरपीएफ की त्वरित कार्रवाई से स्टेशन परिसर में किसी अप्रिय घटना को टाल दिया गया। यात्रियों ने राहत की सांस ली और आरपीएफ की सतर्कता की सराहना की।

इस संबंध में सउनि पुष्पेन्द्र कुमार नामदेव ने बताया कि त्योहार को देखते हुए रेलवे स्टेशन में सघन गस्त की जा रही। इसी दौरान ड्यूटी में प्रधान आरक्षक डी.पी.द्विवेदी, आरक्षक कन्हैयालाल मौर्या द्वारा स्टेशन गस्त के दौरान प्लेटफार्म नंबर 2 पर झकरेल पिपरिया पुलिस थाना स्टेशन गंज जिला नरसिंहपुर का रहने वाला 35 वर्षीय सुब्बी नाथ घूमते हुयें मिला, जिससे पूछताछ करनें पर अपनें थैलें में बाॅस की टोकरी में एक काला सर्प रखा होना बताया। पूछताछ करने पर उसने बताया कि मै सर्प दिखाकर माॅगकर अपना जीवन यापन करता हूॅ। आरपीएफ द्वारा सपेरे को लेकर आउट पोस्ट पहुंचे और इस मामले की सूचना वन विभाग नरसिंहपुर के रेंजर प्रहलाद पयासी को दी गई जिसके बाद वन विभाग नरसिंहपुर से प्रभुदयाल ठाकुर कृष्ण कुमार यादव अनिल कुमार दुबे भागीरथ दुबे एवं स्थाई कर्मी केशव यादव मौके पर पहुंचे पकडे गये सपेरे एवं सर्प को अग्रिम कार्रवाई के लिए वन विभाग कर्मियों के सुपुर्द किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button