Aaj ka rashi fal :कर्क राशि -विपरीत आकर्षण बढ़ेगा यात्रा को टालने की कोशिश करें चांदी के गिलास में पानी पिए
शुक्रवार
मेष भौतिक वस्तु पर फोकस करे और साहस पराक्रम वृद्धि होगी राहु के लिए प्राणायाम का प्रयोग करें
वृषभ रूठो को मनाए शाम के बाद मन प्रसन्न हो सकता है देवी दुर्गा का पूजन करें
मिथुन अनबन हो सकती है दैनिक खर्च बढ़े गे हरि वस्तुओं का दान करें
कर्क विपरीत आकर्षण बढ़ेगा यात्रा को टालने की कोशिश करें चांदी के गिलास में पानी पिए
सिंह ठंडी चीजों का सेवन न करें बातचीत में संयम रखें आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करें
कन्या आमदनी कम होने से क्रोध बढ़ सकता है ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखें हनुमान चालीसा का पाठ करें
तुला अधिकारी से मनमुटाव मित्रों सहायता मिलेगी वट वृक्ष का पूजन करें
वृश्चिक कार्य पूर्ण होंगे सफलता का भरोसा मिलेगा गणेश गणपति स्तुति करें
धनु छोटी यात्राएं होंगी मित्रों का सहयोग मिलेगा रिश्तो में बल मिलेगा शिव पूजन करें
मकर मनमुटाव दूर होगा महत्वपूर्ण कार्य होंगे पीपल के वृक्ष का पूजन करें
कुंभ महत्वपूर्ण कार्य में सावधानी रखें सांसारिक सुख में वृद्धि होगी देवी दुर्गा का पूजन करें
मीन अनावश्यक रूप से बच्चे के कारण तनाव आएगा प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी माता पार्वती का पूजन करें