AAJ KA RASHI FAL:-मकर- यात्रा में जाने का प्लान बना रहे हैं तो उसे कैंसिल कर दें स्वास्थ्य पर ध्यान दें
दिन बुधवार
मेष लंबी दूरी की यात्राओं से बचे धर्म कर्म में मन लगाने से मानसिक शांति मिलेगी
वृषभ किसी की बहकावे में आकर अपनी कार्यशैली को ना बदले मेहनत करते रहे
मिथुन वाद विवाद से बचें शारीरिक तनाव दूर करने हेतु योग प्राणायाम करें
कर्क विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा व्यापारियों की अच्छी कमाई के योग बन रहे हैं
सिंह सेहत के मामले में लापरवाही ना करें क्रोध से बचे
कन्या घर की सास सजा हेतु सामान की खरीदारी हो सकती है
तुला जेब पर अतिरिक्त बोझ बढ़ सकता है अतः खर्चों में कटौती करें
वृश्चिक नौकरी में प्रमोशन मिलने के योग दिख रहे हैं मन प्रफुल्लित रहेगा
धनु धार्मिक आयोजन से मन में शांति मिलेगी दिनभर अच्छा समय व्यतीत होगा
मकर यात्रा में जाने का प्लान बना रहे हैं तो उसे कैंसिल कर दें स्वास्थ्य पर ध्यान दें
कुंभ पुराने दोस्तों से मुलाकात होगी दिन भर उत्साह महसूस करेंगे
मीन कार्य की विशेषता के चलते थकान महसूस कर सकते हैं शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें