जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

कंटेनर ने भाई को कुचला, बहन का पैर कटा और मां गंभीर; इलाज कराने जा रहा था परिवार

झारखंड के धनबाद के गोविंदपुर-बरवाअड्डा जीटी रोड पर निर्मला अस्पताल के पास कंटेनर की चपेट में बाइक एक आ गई। घटना शनिवार सुबह की है। हादसे में कपुरिया के बांसकपुरिया निवासी बाइक चालक लक्ष्मण साव (46 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठी लक्ष्मण की बहन चिंता देवी का दायां पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं बाइक पर सबसे पीछे बैठी मां पार्वती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। लक्ष्मण अपनी बहन चिंता देवी के जॉन्डिस का इलाज करवाने गोविंदपुर जा रहे थे।

बताया जाता है कि चिंता काफी दिनों से जॉन्डिस से पीड़ित थी। भाई लक्ष्मण अपनी मां के साथ बहन को इलाज के लिए गोविंदपुर ले जा रहा था। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। इसी दौरान निर्मला अस्पताल के पास अवैध क्रॉसिंग को पार करने के दौरान बाइक कंटेनर की चपेट में आ गई। बाइक समेत तीनों लोग कंटेनर के नीचे आ गए। हादसे में मौके पर ही लक्ष्मण साव की मौत हो गई। वहीं बहन और मां गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। घटना के बाद आसपास के लोग वहां जुटे तथा कंटेनर में फंसे तीनों लोगों को बाहर निकाला।

सूचना पाकर गोविंदपुर थाना के अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार भी दलबल के साथ वहां पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने तीनों को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। यहां इमरजेंसी में डॉक्टरों ने लक्ष्मण साव को मृत घोषित कर दिया। हादसे में चिंता देवी का बायां पैर बुरी तरह क्षग्रस्त हो गया है। उसे काटना पड़ सकता है। फिलहाल सर्जिकल आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है। मां पार्वती देवी को भी गंभीर चोटें आई हैं। इमरजेंसी के फीमेल वार्ड में उन्हें भर्ती किया गया है। उधर घटना के बाद मौके पर कंटेनर छोड़ चालक भाग निकला।

वहीं एक दूसरे मामले में गढ़वा के मेराल थाना के मेराल-बंका सड़क पर शनिवार को छुट्टी के बाद घर जा रहे पाराडाइज पब्लिक स्कूल लखेया मोड़ की बस संगबरिया गांव में एक बाइक सवार को बचाने में पलट गई। हादसे में एक बच्चे की मौत और आधा दर्जन घायल हो गए। घटना शनिवार अपराह्न करीब 3.30 बजे की है। मृत छात्र पतहरिया गांव निवासी राम प्रवेश पाल का 13 वर्षीय एकलौता पुत्र राजू पाल था। वह आठवीं क्लास का छात्र था। दुर्घटना में वर्ग दो की छात्रा सोगरा बेगम, वर्ग सात की कृतिका रानी, वर्ग एक की राधा कुमारी, वर्ग छह का आकाश यादव, वर्ग दो का नीरज पाल व वर्ग दो अंकुश यादव दुर्घटना में घायल हो गए। छात्रों ने बताया कि बस में 25 से 30 बच्चे सवार थे। इस संबंध में स्कूल के निदेशक इमामुद्दीन अंसारी ने बताया कि बस पतहरिया गांव तक जाती है। उक्त बस में मेराल से लेकर पतहरिया तक करीब एक दर्जन गांव के बच्चे सवार थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button