भोपाल के दो पॉश इलाकों में सूने मकानों पर चोरों ने बोला धावा, लाखों का माल पार

भोपाल के दो पॉश इलाकों में सूने मकानों पर चोरों ने बोला धावा, लाखों का माल पार
भोपाल, यशभारत। राजधानी के दो पॉश और भीड़-भाड़ वाले रिहायशी इलाकों— मिसरोद और कोहेफिजा— में चोरों ने एक साथ सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने सूने मकानों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात, लैपटॉप और नगदी समेत कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया और पुलिस को भनक तक नहीं लगने दी।
दीप मोहनी कॉलोनी में बड़ा झटका
मिसरोद थाना इलाके के दीप मोहनी कॉलोनी निवासी अंकित शर्मा अपने परिवार के साथ 31 अक्टूबर को शहर से बाहर गए थे। जब वे 4 नवंबर को लौटे, तो उनके होश उड़ गए। मकान का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर रखी सोने-चांदी की जेवरात और एक महंगा लैपटॉप गायब था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
कोहेफिजा में भी निशाना
पुराने शहर के कोहेफिजा थाना इलाके के कहशाह अपार्टमेंट में रहने वाले मनीष जैन के साथ भी ऐसी ही घटना हुई। मनीष 4 नवंबर को किसी काम से बाहर गए थे और शाम को लौटने पर उन्होंने पाया कि उनके फ्लैट का ताला टूटा हुआ है और अंदर से सोने की चूड़ियाँ और नगदी गायब है।
पुलिस ने शुरू की जाँच
पुलिस ने दोनों पीड़ितों की शिकायत पर अज्ञात चोरों के ख़िलाफ़ अलग-अलग मामले दर्ज कर लिए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिस तरह से दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वारदातें हुई हैं, उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह किसी गिरोह का काम हो सकता है। पुलिस अब आसपास के CCTV फुटेज खंगालकर जांच में जुट गई है।







