
9 people died due to drowning: कोरबा। शुक्रवार की सुबह छत्तीसगढ़ के लिए ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ है। जहां जांजगीर-चाम्पा जिले में कुएं में उतरे पांच लोगों की जान चली गई, वहीं कोरबा जिले से भी ऐसी ही खबर आ रही है। यहां कुएं में गिर गए पिता को बचाने के लिए बेटी कूद गई। वह बाहर नहीं आई तो दो लोग एक-एक कर और उन्हें बचाने की नीयत से कूदे लेकिन चारों में से कोई भी बाहर नहीं निकल पाया। इस तरह शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में कुएं डूबने से 9 लोगों की मौत हो गई है।
कोरबा जिले में हुई वारदात (9 people died due to drowning)
कोरबा जिले के कटघोरा अंतर्गत ग्राम जुराली में घटी दूसरी घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, एक ग्रामीण कुएं में गिर गया उसे बचाने के लिए बेटी ने भी छलांग लगाई। उन्हें बचाने के लिए परिवार के ही दो और सदस्य कुएं में कूद गए। चारों की ही मौत हो गई।
प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा (9 people died due to drowning)
मिली जानकारी के अनुसार, कटघोरा अंतर्गत ग्राम जुराली में एक व्यक्ति कुएं में गिर गया। उसे बचाने के लिए उसकी बेटी और परिवार के ही दो और लोग कुएं में कूद गए। चारों की ही मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही एसपी, कलेक्टर और विधायक घटनास्थल पर पहुंचे। एसडीआरएफ की टीम शवों को बाहर निकालने की कोशिश में जुट गई है।