मरीज को लगाया एक्सपायरी डेट का इंजेक्शन,अचानक बिगड़ी तबीयत
पनागर स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही उजागर

जबलपुर,यशभारत। जबलपुर के पनागर स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एक नर्स ने भर्ती मरीज को एक्सपायरी डेट का इंजेक्शन लगा दिया। इतना ही नहीं इंजेक्शन लगाने के बाद मरीज की हालत बिगड़ने पर उसे स्वास्थ्य केंद्र से डिस्चार्ज कर दिया गया। जब घटना सामने आई तो डॉक्टर जांच करने की बात कह रहे हैं।
नर्स पर धमकाने का आरोप
पनागर के महाराजपुर की रहने वाली 20 वर्षीय युवती हर्षिता ठाकुर को चक्कर आ रहे थे, जिसके चलते उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया था। मंगलवार दोपहर अस्पताल में पदस्थ एक नर्स ने मरीज को इंजेक्शन लगाया, थोड़ी देर बाद उसे घबराहट होने लगी। मरीज की बहन ने ट्रे में रखा इंजेक्शन देखा गया तो उसकी डेट एक्सपायर हो चुकी थी। मरीज की बहन ने फौरन नर्स को बताया तो उन्होंने कहा कि यह अस्पताल का नहीं है। मरीज हर्षिता ठाकुर की बहन का कहना है कि नर्स ने धमकाया कि किसी से शिकायत की तो नुकसान तुम्हारा ही होना है। इसके बाद आनन-फानन में मरीज की छुट्टी कर दी गई।
अस्पताल प्रबंधन ने आरोपों को बताया गलत
मामला उजागर होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है अस्पताल प्रबंधन ने मरीज़ के परिजनों के सभी आरोपों को गलत बताया और पूरे मामले की जांच का आश्वासन दिया है। वही मामले की जानकारी लगते ही सीबीएमओ पनागर संजय जैन भी लापरवाही को बचाते नजर आए पनागर स्वास्थ्य केंद्र का यह कोई पहला मामला नहीं इसके बाद पहले भी लगातार कई बार पनागर स्वास्थ्य केंद्र की शिकायतें जिला अधिकारियों की गई लेकिन उनके द्वारा किसी भी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया गया |







