रायपुर, ईएमएस। छत्तीसगढ़ के 70 युवा अनलाइन सट्टा एप की ट्रेनिंग लेने के लिए दुबई गए हुए हैं। रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन महादेव एप और अन्ना रेड्डी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इसमें 23 आरोपितों को अलग-अलग जगह से पकड़ा गया है। मुख्य आरोपित नवीन अग्रवाल, मधुकर सिन्हा और करण सिंग को रिमांड में लेकर पूछताछ की गई। इसमें कई नाम सामने आए हैं। हालांक, पुलिस ने उन नामों का राजफाश नहीं किया है।जोगी कांग्रेस का प्रदेश महासचिव नवीन विगत एक साल से पश्चिम बंगाल के पैनल को चला रहा था। मधुकर और करण ओडिशा और विशाखापट्टनम के पैनल को चला रहे थे। एक अन्य गिरफ्तार आरोपित सौरभ शुक्ला, जो दुर्ग सुपेला का रहने वाला है। वह वर्ष-2021 में दुबई गया था। वहां उसने तीन महीने ट्रेनिंग भी ली। उसने पूछताछ में बताया कि 70 से ज्यादा युवा दुबई में ट्रेनिंग ले रहे हैं। यश नाम के दो लड़के हैं, जिनके पास वह काम करता था। एक रायपुर और दूसरा जबलपुर का है। उसने बताया कि युवाओं का ट्रेनिंग पूरा होने के बाद नए को बुलाया जाता है। महादेव सट्टा एप के जरिए बीते तीन वर्ष में 500 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध कमाई की गई है। इसके सरगना दुर्ग के सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल हैं। इनके नाम सोमवार को लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। सट्टा का कारोबार करने वाले 150 से अधिक लोग पुलिस की गिरफ्त में हैं। इनमें छत्तीसगढ़ के अलावा आंध्र प्रदेश, ओडिशा और महाराष्ट्र के आरोपित भी शामिल हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Related Posts

जम्मू-कश्मीर में भूकंप का झटका, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.4 आंकी गई
जम्मू-कश्मीर में बुधवार दोपहर 4 बजकर 43 मिनट पर भूकंप का झटका आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.4 आंकी…

पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर प्रधानमंत्री का बड़ा बयान : कहा-कुछ राज्य टैक्स नहीं घटा रहे इससे जनता पर बोझ बढ़ा
देश में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के…

मध्यप्रदेश की छह बोलियों के लिए साहित्यिक कृति पुरस्कार घोषित- बुंदेली’ के लिए छत्रासाल स्मृति पुरस्कार टीकमगढ़ के दीन दयाल तिवारी को
भोपाल,। मध्यप्रदेश में साहित्य अकादमी ने वर्ष 2018 और 2019 के लिए प्रदेश की छह बोलियों के लिए साहित्यिक कृति…