
बिहार के किशनगंज जिले में रविवार को भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। पौआखाली थाना इलाके में पेटभरी के पास नेशनल हाइवे 327ई पर स्कॉर्पियो कार और डंपर में भिड़ंत्त हो गई। कई लोग जख्मी भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेजा गया है। मृतक और घायलों में बच्चे एवं महिलाएं भी शामिल हैं। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक घायलों में कई बच्चे शामिल हैं। स्कॉर्पियो सवार लोग अररिया से पश्चिम बंगाल की ओर जा रहे थे। दोनों गाड़ियों में टक्कर आमने-सामने हुई। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ले रहे हैं।
हादसे के बाद सड़क पर बिखरी लाशें, छटपटाते दिखे बच्चे
रविवार सुबह हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे के बाद एनएच 327ई पर भयावह मंजर देखने को मिला। सड़क खून से पट गई और लाशें इधर-उधर बिखर गईं। हादसे में घायल हुए बच्चे छटपटाते हुए नजर आए। देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों ने घायल बच्चों को संभाला और पुलिस को सूचना दी।