4 नक्सली ढेर, एक जवान बलिदान; छत्तीसगढ़ के बस्तर में हुई नक्सलियों से मुठभेड़

4 जिलों की टीमों ने मिलकर चलाया अभियान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़ शनिवार शाम को नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर दक्षिण अबूझमाड़ के जंगल में हुई। 3 जनवरी को शुक्रवार रात शुरु हुआ ऑपरेशन 5 जनवरी रविवार की सुबह खत्म हुआ। नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की DRG-STF ने मिलकर नक्सलियों का मुकाबला किया। चारों टीमों ने जंगल को घेर लिया और जहां नक्सली दिखे फायरिंग की। दूसरी तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई। फायरिंग में चारों नक्सली ढेर हो गए। शनिवार देर रात जब दूसरी ओर से गोलीबारी बंद हो गई तो सुरक्षाबलों ने शव बरामद करने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया, जो आज सुबह पूरा हुआ।
पिछले डेढ़ साल से चल रहा एंटी नक्सल कैंपेन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नारायणपुर के SP प्रभात कुमार ने बताया कि दक्षिणी अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मुखबिरों से मिली थी। 4 जिले की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और DRG टीमें मिलकर नदी-नालों को पार करके जंगल तक पहुंची तो जवानों को देखते हुए नक्सली फायरिंग करने लगे। जवाबी कारवाई हुई और शनिवार देररात तक फायरिंग होती रही। पिछले डेढ़ साल में 300 से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं। 1000 से ज्यादा नक्सली गिरफ्तार हुए और 800 से ज्यादा ने सरेंडर किया। गत 15 दिसंबर 2024 को ही छत्तीसगढ़ आए गृह मंत्री अमित शाह ने 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त राज्य बनाने का संकल्प तय किया है।