4 IPS के‌ तबादले, दमोह‌‌ और‌ राजगढ‌ एसपी‌ बदले

IMG 20230804 010155

जबलपुर,यश भारत।गृह विभाग में लगातार तबादलों का दौर जारी है इसी कड़ी में राजगढ़ पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह का पुलिस मुख्यालय भोपाल में ट्रांसफर किया गया है। वहीं पन्ना के पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना जिनका स्थानांतरण 31.07.2023 को जिला दमोह हुआ था उनकी पदस्थापना को संशोधित करते हुए राजगढ़ में पदस्थापना कर दी गई है। इसके अलावा नारकोटिक्स मंदसौर के पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी को दमोह का पुलिस अधीक्षक बनाया गया हैऔर सहायक पुलिस महानिरीक्षक राम प्रजापति का पुलिस मुख्यालय से नारकोटिक्स, मंदसौर ट्रांसफर किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
3.5/5 - (10 votes)