2 बदमाश दोस्तों से 4 बम और 2 चायना चाकू जब्त : वारदात को अंजाम देने की बना रहे थे योजना, पुलिस ने दबोचा

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल की मुस्तैद पुलिस ने दो बदमाश दोस्तों को दबोचकर 4 बम और 2 चायना चाकू जब्त की हैं। आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। लेकिन उसके पहले ही आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। जिनसे पूछताछ जारी है।
थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मोहरिया पानी टंकी मैदान एवं टनटनिया पहाड़ी में दबिश देकर मोहम्मद शाहिल उर्फ राजा पिता स्वर्गीय शकील मास्टर उम्र 23 साल निवासी हनुमानताल और अकील उर्फ सलमान गिड्डी पिता मोहम्मद मुन्ना उम्र 20 साल को दबोचकर दो-दो सुअरमार बम औ एक-एक चायना चाकू जब्त की है। पकड़े गए आरोरियों में शाहिल उर्फ राजा के खिलाफ पूर्व में अनेक अपराध पंजीबद्ध है।
नशेड़ी है दोनों आरोपी
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी आपस में दोस्त है और नशेड़ी है। जो नशे के लिए किसी को भी डरा-धमका कर पैसे ऐंठने का काम करते है।