जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
14 को रिजल्ट के पहले पुन: मतगणना पर विचार कर परिणाम घोषित करें

जबलपुर यशभारत।कटनी के ग्राम सिंगवारा के जितेंद्र पटेल की याचिका पर हाईकोर्टं ने निर्देंश दिया है कि आवेदक द्वारा दिए गए पुन: गणना के आवेदन पर निर्वांचन अधिकारी और पीठासीन अधिकारी देखें कि आवेदक ने विधि सम्मत आवेदन कर जो फिर से गणना की मांग की है वह विधिवत है कि नहीं इस पर विचार कर 14 तारीख को होने वाली मतगणना के पूर्वं विचार करें उसके बाद ही परिणाम घोषित करें। अधिवक्ता सत्येंद्र ज्योतिषी ने न्यायालय के समक्ष बताया कि उक्त ग्राम पंचायत में व्यापक पैमाने पर अनियमितता की गई है एवं आवेदक को 1 वोट से चुनाव हरा दिया गया है जिस के संदर्भं में माननीय न्यायाधीश जस्टिस विवेक अग्रवाल ने आदेश पारित किया है।