
गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने पार्टी हाईकमान पर फैसला नहीं ले पाने का आरोप लगाया है। हार्दिक ने कहा- मैंने राहुल गांधी के सामने कई बार मुद्दे उठाए हैं, लेकिन समाधान नहीं हो सका। कांग्रेस हाईकमान मुझे ऐसा पद दिया है, जैसे किसी शादी कर देने के बाद उसकी नसबंदी कर दी हो। हार्दिक के इस बयान के बाद उनके पार्टी छोड़ने की भी अटकलें लग रही हैं। 5 राज्यों में हार के बाद जहां कांग्रेस पार्टी स्टेट यूनिट में बदलाव कर रही है। कई राज्यों में भारी उथल-पुथल मची हुई है। बिहार कांग्रेस और ओडिशा कांग्रेस के अध्यक्ष ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया। यहां नए अध्यक्ष का चुनाव होना है, जबकि हरियाणा में भी नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने हैं।
क्यों नाराज हैं हार्दिक
पत्रकारों से बातचीत में हार्दिक ने कहा कि मैं करीब 3 महीने से पाटीदार नेता नरेश पटेल को कांग्रेस में शामिल करने के लिए कह रहा हूं, लेकिन हाईकमान उनकी बेइज्जती करने में लगा है। आने वाले 6 महीने में चुनाव होने हैं, लेकिन कांग्रेस हाईकमान कोई फैसला नहीं कर पा रहा है। मैंने राहुल गांधी से कहा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।