अमरनाथ यात्रा से लौटकर आई नई एसी बस में भड़की आग

2dfd0718 4c16 4fda 9d88 cca70385a4b9

दो अन्य बसें भी आग की चपेट में, 3 फायर वाहनों से आग पर किया गया काबू, दीनदयाल बस स्टैंड में घटना से हड़कंप

1cbf270e 9360 4580 ab8b ecbcfbccc56d

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जबलपुर,यशभारत। अमरनाथ-वैष्णोदेवी टूर से लौटकर दीनदयाल चौक बस स्टेंड में खड़ी सिमरन ट्रेवल्स की बस में बीती देर रात करीब डेढ बजे अचानक आग भड़क उठी जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग की ऊंची-ऊंची लपटें देख बस स्टेंड में मौजूद लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों और बस मालिक को सूचना दी। हादसे में नई एसी बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई है जबकि इस बस के आजू-बाजू में खड़ी सिमरन ट्रेवल्स की दो अन्य बस भी ड्राइवर और कंडक्टर साइड से जल गई हैं। आग लगने का कारण अभी अज्ञात है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के 3 वाहनों की मदद से दमकल कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पाया गया नहीं तो बस स्टेंड में खड़ी अन्य सभी बसें जलकर खाक हो जातीं। फायर विभाग के राजेश ने बताया कि बीती देर रात आग की सूचना के बाद 3 फायर वाहनों से तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया था।
सिमरन ट्रेवल्स के संचालक नरेश रजक ने बताया कि उनकी नई एसी बस क्रमांक एमपी 20 जेडडी 6691 आग की चपेट में बुरी तरह आकर जल गई है। इसके साथ ही बस क्रमांक एमपी 20 पीए 1791, यूपी 75एम 3877 ड्राइवर- कंडक्टर साइड से जल गई है। पीड़ित द्वारा माढोताल पुलिस थाना में घटना की शिकायत भी दर्ज कराई है।

Rate this post