हनुमाताल की दुकान में भीषण आग : दुकान में पाए गए 35 खाली गैस सिलेंडर, संचालक को नोटिस जारी

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल थाना अंतर्गत रजा चौक मक्का नगर में स्थित प्लाइवुड दुकान में बीती रात अचानक ही भीषण आग लग गई। आग लगने से दुकानों में रखा लाखों रुपए का समान जलकर राख हो गया। आग शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल वाहन और पुलिस मौके पर पहुंची जहां कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कार्रवाई की तो पता चला कि दुकान में भारी मात्रा में खाली गैस सिलेंडर रखे हुए है। अब पुलिस दुकान संचालक को नोटिस जारी करेगी। क्योंकि पोस इलाके में इस प्रकार का भंडारण अनैतिक है।
जानकारी अनुसार मक्का नगर स्थित मार्केट में मोहम्मद शमशाद की हार्डवेयर, प्लाईवुड और फर्नीचर की दुकान है। इसके अलावा मार्केट में एक गैस एजेंसी भी संचालित हो रही थी । आग लगते ही सबसे पहले एजेंसी का ताला खुलवाकर गैस सिलेंडरों को बाहर निकाला गया। मार्केट में आग लगने से दुकानों में रखा लाखों रुपए का समान जलकर खाक हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। घनी बस्ती होने के कारण भीड़ अधिक हो गई थी। करीब तीन से चार दमकल वाहनों ने मार्केट में लगी आग पर काबू पाया।
होगी सख्त कार्रवाई
हनुमानताल थाना प्रभारी उमेश गुलानी ने बताया कि आग लगते ही थाने का स्टाफ और दमकल वाहन मौके पर पहुंच गया था। करीब 2 से 3 घंटे की मशक्कत के बाद मार्केट की तीन दुकानों में लगी आग पर काबू पाया गया है। आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान की आशंका है। मक्का नगर स्थित मार्केट में फर्नीचर, प्लाईवुड और गैस एजेंसी में आग लगी थी। आग पर काबू पा लिया गया है साथ ही इस पूरे घटनाक्रम की जांच भी की जा रही है। कार्रवाई के दौरान पाया गया कि उक्त दुकान में करीब 35 खाली गैस सिलेंडर रखे थे। पास में ही गैस एजेंसी है। लेकिन सिलेंडर इस दुकान में क्यों रखे थे। जिसकी जांच की जा रही है। दुकान संचालक को नोटिस जारी कर जबाव मांगा जा रहा है। जिसके बाद जो भी आरोपी होगा, विधि अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।