जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन: सेवा कार्य ही अंशुमान को सच्ची श्रदांजलि- प्रहलाद पटेल

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

जबलपुर, यशभारत। वरिष्ठ पत्रकार स्व. . अंशुमान भार्गव के जन्म दिवस के अवसर पर एक वृहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रविवार को गुलजार टावर्स, महानद्दा रोड, जबलपुर में आयोजित है। शिविर में पत्रकार परिवारों एवं आमजनों को शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा उपचार एवं परामर्श दिया गया एवं दवाईयों का वितरण किया गया। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और महापौर जगत बहादुर सिंह द्वारा किया गया इस मौके पर प्रहलाद पटेल ने अंशुमान भार्गव को याद किया और उनकी याद में आयोजित हो रहे इस शिविर को उन्हें एक सच्ची श्रद्धांजलि बताया। साथ ही साथ आयोजन कर्ताओं के प्रयास की सराहना की। शिविर में शहर के ख्यातिलब्ध चिकित्सकों द्वारा सबके सेहत की सूक्ष्म जांच की जा रही है और उचिज परामर्श भी दिया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक पत्रकार परिवारों से है सामान्य जन में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य शिविर में अपनी जांच करवाने पहुंच रहे थे। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ अश्विनी के- त्रिवेदी, आशीष शुक्ला, संजय भाटिया (नीतू), रवींद्र दुबे, पंकज शाह, विप्लव अग्रवाल, सतवीर सिंह परिहार, राजेश विश्वकर्मा, पीयूष श्रीवास्तव की प्रमुख भूमिका है।

 

e80c6360 a3d9 4602 9d1e c39aaf4cc894

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button