जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
स्कूली छात्राओं से अभद्रता का मामला : आरक्षको के बाद थाना प्रभारी भी हुए लाईन अटैच, पूजा उपाध्याय रीठी की नयी थाना प्रभारी
थाने का घेराव व चकाजाम के बाद पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई

https://youtu.be/o1Ua-AvlK6Y
कटनी, यशभारत। रीठी थाना अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान आटो में सवार स्कूली छात्राओं के साथ अभद्रता करने के आरोपी आरक्षकों धर्मेन्द्र पटेल व धर्मेन्द्र यादव को लाईन अटैच करने के बाद पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने रीठी थाना प्रभारी सतीश कुमार तिवारी को भी लाइन अटैच कर दिया है। वही निरिक्षक सतीश कुमार तिवारी की जगह पर कार्यवाहक निरीक्षक पूजा उपाध्याय को रीठी का नया थाना प्रभारी बनाया है । इसके पूर्व कल शुक्रवार को रीठी थाना क्षेत्र में मॉडल व एक्सीलेंस स्कूल की छात्राओं से अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई न होने से नाराज छात्राओं ने थाना का घेराव कर दिया था। छात्राएं पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ गई थी। इस दौरान थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने छात्राओं को समझाइश दी लेकिन वे नहीं मानीं। यहां प्रदर्शन के बाद छात्राओं ने रीठी बायपास पर चकाजाम कर दिया। इस दौरान जनपद अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी छात्राओं के समर्थन में मौजूद थे। चकाजाम के दौरान छात्राओं व जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जब तक पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक चकाजाम जारी रहेगा। इस दौरान छात्राओं ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत फिर थाना प्रभारी को सौंपी गई। गौरतलब है कि गुरुवार को बड़ी संख्या में छात्राएं रीठी थाना पहुंची थीं। कक्षा दसवीं की छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि बुधवार को जब वे आटो से अपने घर जा रहीं थीं तभी थाने में पदस्थ चालक धर्मेन्द्र पटेल व आरक्षक धर्मेन्द्र यादव ने आटो रोककर छात्राओं से अभद्रता की। गाली-गलौज व छेड़छाड़ करते हुए धमकाया है। छात्राओं ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया था।