जबलपुरमध्य प्रदेश
सिगरेट पीने के विवाद में युवक से जमकर मारपीट: घायल अवस्था में थाने पहुंचा पीडि़त

जबलपुर, यशभारत। गोराबाजार में मंगलवार की दरमियानी रात एक युवक से जमकर मारपीट कर, आरोपी मौके से फरार हो गया। पूरा विवाद सिगरेट पीने को लेकर हुआ। घायल अवस्था में थाने पहुंचे युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने ने बताया कि नयनदास गुप्ता उम्र 20 वर्ष नेपियर टाउन, ओमती थाने का निवासी है। दरमियानी रात राजुल सिटी के पास बैठकर सिगरेट पी रहा था, जहां पर आरोपी अतुल आया और सिगरेट पीने को लेकर विवाद कर गालीगलौच करने लगा। जब उसने विरोध किया तो जमकर मारपीट कर, मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।