सर्दी में ठंडे हुए सब्जियों के भाव, लोगों को महंगी सब्जियों से मिली राहत : 8 से 10 रुपये किलो हुआ आलू,घर का सुधरा बजट

सिवनी यश भारत:-जनवरी माह की शुरुआत में हरी सब्जी के भाव काफी कम हो गए हैं। ताजी सब्जी भी बाजार में आ रही है। टमाटर का हाल यह है कि पहले 40 से 50 रुपये तक बिकने वाला टमाटर थोक बाजार में पांच रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। वहीं फुटकर बाजार में 10 रुपये किलो तक पहुंच गया है। वहीं अन्य सब्जियों के भाव में लगभग आधे हो गए हैं। इससे लोगों को काफी राहत मिली है।
सब्जियों के दाम में हुई गिरावट:-
लंबे समय से बढ़े सब्जियों के दाम ने घर का बजट बिगाड़ दिया था अब दाम में गिरावट आने आए घर के बजट में सुधार हुआ है। वहीं लंबे समय तक 40 से 50 रुपये से अधिक कीमत पर बिक रही हरी सब्जियों के भाव में गिरावट आई है। थोक में भाव गिरने के बाद फुटकर विक्रेताओं ने भी दाम घटा दिए हैं। थोक बाजार में 50 रुपये किलो तक बिकने वाली फूल गोभी, 30 रुपये किलो तक बिकने वाला भटा, 10 से 12 रुपये थोक में बिकने वाली पालक के साथ पत्ता गोभी,हरा धनिया, मैथी भाजी, लौकी के भाव आधे से भी कम हो गए हैं।थोक सब्जी विक्रेताओं ने बताया है कि माहभर पहले तक सब्जियों के भाव आसमान पर थे। करीब सप्ताभर से भारी गिरावट आई है। यह राहत वाली बात है। गोभी से लेकर टमाटर, आलू, प्याज के दाम काफी कम हो गए हैं।
फुटकर में सब्जियों के भाव:-
सब्जी – भाव प्रति किलो
आलू – 20 से 30 रूपये
प्याज – 20 से 30 रुपये
टमाटर – 8 से 10 रुपये
पालक – 10 से 15 रुपये
लाल भाजी – 10 से 20 रुपये
मैथी भाजी – 10 से 20 रुपये
फूल गोभी – 10 से 15 रुपये
सेमी – 15 से 25
बरबटी – 20 से 30 रुपये
भटा – 15 से 20 रुपये
हरा धनिया – 20 से 30 रुपये
लौकी – 15 से 20 रुपये
मटर – 30 से 40 रुपये