जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

सटोरिया दिलीप खत्री के दो गुर्गे गिरफ्तार: कार में घूम-घूम कर लिख रहे थे सट्टा

जबलपुर, यशभारत। फरार सटोरिया दिलीप खत्री के दो गुर्गों को लार्डगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों सटोरिया रात के समय कार में घूम-घूम कर ऑनलाइन सट्टा पटटी ले रहे थे। पुलिस दोनों आरोपियों के पास दो मोबाइल, दो लैपटाप और 25 हजार रूपए जप्त किए हैं।
थाना प्रभारी लार्डगंज  मधुर पटेरिया ने बताया कि रात में   सूचना मिली कि कार क्रमांक एमपी 20 सीके 5059 में शहर का सटोरिया राहुल चन्ना के साथ फरार ईनामी आरोपी दिलीप खत्री कछियाना के तरफ से आ रहा है सूचना पर कछियाना चौराहा पर दबिश दी गई जहां कार क्रमांक एमपी 20 सीके 5059 को रोककर चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम राहुल चन्ना उम्र 40 वर्ष निवासी रामपुर सुखसागर वैली थाना ग्वारीघाट का बताया जिसके मोबाइल आईफोन के व्हाटसए चैटिंग देखने पर क्रिकेट सट्टा के संबध में लेखाजोखा मिला।

18 6

मोबाइल चैक करने पर संदीप 69 मोबाइल नम्बर से नम्बर सेव था जिसे चैक करने पर सैट स्पोर्टस एक्सचेंज का स्क्रीन शॉट राहुल चन्ना द्वारा भेजा गया एवं राहुल चन्ना द्वारा गेम का हिसाब भेजा गया और गुड्डु ऑफ के नाम से सेव व्हाटसएप नम्बर को राहुल चन्ना द्वारा पेमेन्ट का बार कोड स्क्रीन शॉट के साथ ही साईड की आईडी एवं पासवर्ड भी भेजा गया था, पूछताछ करते हुये राहुल चन्ना के घर सुखसागर वैली ग्वारीघाट में दबिश देते हुये राहुल चन्ना के लेपटॉप (एचपी) को चैक करने पर GEEKS TOY app google crome histroy चैक करने पर Bet 365, www.bet365.com SAT admin –satexch.com, SAT, sport login site लॉगइन की खुली हुई मिली जिसकी स्क्रीन शॉट लेकर लैपटाप एवं कब्जे से 1 मोबाईल एवं 1 लैपटाप, नगद 10 हजार रूपये जप्त करते हुये पूछताछ करने पर राहुल चन्ना ने बताया कि वह अपने दोस्त संदीप जैन निवासी कछियाना से सट्टे का हिसाब किताब करने आया था,

जो संदीप जैन निवासी कछियाना चौक लार्डगंज के घर पर दबिश देते हुये संदीप जैन उम्र 47 वर्ष से पूछताछ कर घर में रखे डेल कम्पनी के लैपटाप को चैक किया लैपटापॅ के स्क्रीन पर shree balaji, BETSMAN,SAT app crome histroy चैक करने पर दिनॉक 19-7-22 को रात्रि 12-07 बजे की हिस्ट्री पायी गयी तथा संदीप जैन के मोबाईल पर वाट्सअप चैक करने पर एक मोबाईल नम्बर जो दिलीप मुरली के नाम से मोबाईल में सेफ है से लेन देन की बात की गयी होना पाया गया जिसका स्क्रीन शॅाट लेकर लैपटाप, सैमसंग कम्पनी का मोबाईल एवं 15 हजार रूपये जप्त किये गये।

राहुल चन्ना एवं संदीप जैन के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये विवेचना में लिया गया।
उल्लेखनीय भूमिका- क्रिकेट का सट्टा खिलवाने वाले सटोरियों को पकड़ने मे पीएसआई विजय धुर्वे, सहायक उप निरीक्षक श्याम सुंदर, प्रधान आरक्षक उमेश शुक्ला, राकेश उपमन, रंगेश पटेल, आरक्षक राजेश जाटव की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel