
मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है. इस दौरे में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है, जहां युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है. विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
BCCI मुख्यालय में हुई एक बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया. भारत को इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैच खेलने हैं, जिसकी शुरुआत 20 जून से होगी. शुभमन गिल ने अब तक 32 टेस्ट मैचों में 1893 रन बनाए हैं.
इंडिया-ए टीम की भी हुई घोषणा
BCCI ने इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम का भी ऐलान किया है. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिमन्यु ईश्वरन को इंडिया-ए का कप्तान बनाया गया है, जबकि ध्रुव जुरेल उप-कप्तान होंगे. BCCI ने यह भी बताया कि शुभमन गिल और साई सुदर्शन दूसरे मैच से इंडिया-ए टीम के साथ जुड़ेंगे.