जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
श्रमोदय आवासीय विद्यालय से भागे 4 छात्रों को पुलिस ने खोजा, परिजनों को दी खबर
शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय जबलपुर में अध्ययनरत कक्षा 9 वीं के चार विद्यार्थी विद्यालय छात्रावास से सदन प्रभारी व विद्यालय प्राचार्य के बिना अनुमति एवं अभिभावकों को सूचित किए बिना दिनांक 09/08/2024 सांय 8:30 बजे बाउंड्रीवाल कूद कर भाग गए। 1. राज गौतम कक्षा (9वीं) 2. समर मिश्रा (9वीं) 3. मोहित सिंह (9वीं) 4. ललित साकेत (9वीं).
विद्यालय की टीम द्वारा दिनांक 09/08/24 को ही त्वरित कार्यवाही कर ललित साकेत को तलाश लिया गया एवं पुलिस थाना बरगी में शिकायत पंजीकृत कराकर शेष तीन छात्रों को भी आज दिनांक 10.08.24 को तलाश लिया गया है। उक्त के सम्बन्ध में अभिभावकों को भी सूचित कर दिया गया है। चारो बच्चे स्वस्थ एवं सुरक्षित है।