छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर; सुकमा में भी एक मारा गया
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 नक्सलियों को मार गिराया। महाराष्ट्र के C-60 कमांडोज और CRPF के लगभग 300 जवानों की संयुक्त टीम ने कवांडे और नेलगुंडा इलाके के जंगलों में नक्सलियों को घेरकर यह सफलता हासिल की। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों से एक सेल्फ लोडिंग राइफल, एक 303 राइफल, एक भरमार बंदूक, वॉकी-टॉकी और नक्सली साहित्य बरामद हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी थी, जिसके जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की। लगभग दो घंटे तक रुक-रुककर गोलीबारी चलती रही।
वहीं, सुकमा जिले में भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक नक्सली मारा गया। सुकमा पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है और फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। यह मुठभेड़ किस्टाराम थाना क्षेत्र में हुई।
इन घटनाओं से पहले, सुकमा-बीजापुर बॉर्डर के तुमरेल क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद हो गया था। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी गृहमंत्री विजय शर्मा ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को कंधा दिया।
बुधवार को सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर ही हुई एक अन्य मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 27 नक्सलियों को मार गिराया था, जिसमें 10 करोड़ रुपये का इनामी नक्सली बसवा राजू भी शामिल था। इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान और DRG के दो जवान शहीद हो गए थे। इस घटना के बाद जवानों ने नाच-गाकर और रंग-गुलाल उड़ाकर जश्न मनाया था।