शादी समारोहों के बीच चोरों की चांदी : रांझी-गोराबाजार-लार्डगंज में टूटे ताले , लाखों के जेवरात व नगदी पार

जबलपुर, यशभारत। शहर में चल रहे शादी समारोहों के बीच सूने मकान के ताले तोड़कर, शातिर चोर हाथ की सफाई दिखाकर, आमजन की गाढ़ी कमाई लेकर रफूचक्कर हो रहे है। ऐसे ही मामले शहर के तीन थाना क्षेत्रों में सामने आए है। जिसमें लाखों के जेवरात और नगदी पार कर, बदमाश फरार हो गए। अब पुलिस आरोपियों को दबोचने सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।
जानकारी अनुसार थाना रांझी में चंद्रभान चौधरी 43 वर्ष निवासी कुण्डा जलाशय चंद्रमोहनगर मोहनिया ने पुलिस को बताया कि नगर निगम में काम करता है । देर रात घर के जाली का दरवाजा तोड़कर अज्ञात चोर मोबाइल व 2 कूलर की मशीन कुल कीमती लगभग 15 हजार रूपये का उड़ाकर फरार हो गया।
बनारस गया था पीडि़त, घर हो गया साफ
तो वहीं दूसरी ओर थाना गोराबजार में नवीन उपाध्याय 38 वर्ष निवासी चैतन्य सिटी तिलहरी थाना गोराबाजार ने बताया कि पिता की तबियत खराब होने के कारण सपरिवार बनारस गया था। वह ट्रेन से जबलपुर जब अपने घर पहुंचा तो देखा कि घर के अंदर के 2 रुम के दरवाजों के ताले एवं अंदर दोनों कमरों की अलमारियों के ताले टूटे हुये थे जिनमें रखे सोने चांदी के जेवरात 62 हजार 400 रुपये रूपये कीमती चोरी कर, बदमाश फरार हो गए।
शादी में गया था, चोरों ने खिसकाया दरबाजा
तो वहीं, थाना लार्डगंज में चंदन केवट 30 वर्ष निवासी जगदीश अखाड़ा यादव कॉलोनी ने बताया कि वह सपरिवार अधारताल गया था । सुबह पड़ोस वालों ने बताया की आपके घर के दरवाजा खुला है। जिसके बाद वह पहुंचा तो देखा कि घर में सामान बिखरा पड़ा था । घर का दरवाजा खिसका कर चोर सोने की पंाचाली , 1 बेंदी, चंादी की 1 करधन, पायल, बिछिया, चांदी की अंगूठी, नगद 1500 रूपये कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।