भोपालमध्य प्रदेश

खुदाई में मिलीं 10वीं, 11वीं शताब्दी की दुर्लभ प्रतिमाएं

खुदाई में मिलीं 10वीं, 11वीं शताब्दी की दुर्लभ प्रतिमाएं

WhatsApp Image 2025 10 08 at 14.41.56

भोपाल यशभारत। पुरातत्व विभाग की खुदाई के दौरान दमोह जिले के दोनी गांव में 10वीं व 11वीं शताब्दी की दुर्लभ मूर्तियां व अवशेष प्राप्त हुए हैं। इस बात की जानकारी पुरातत्व विभाग की टीम ने राज्यमंत्री धर्मेंद्र लोधी को दी है। भोपाल पुरातत्व विभाग की कमिश्रर उर्मिला शुक्ला ने बताया कि जो प्रतिमाएं मिली हैं वह सैकड़ों वर्ष पुरानी है। परीक्षण में सामने आया है कि कल्चुरी काल के दौरान की प्रतिमाएं हैं। खुदाई का दायित्व ग्वालियर उपसंचालक पीसी महोबिया (ग्वालियर) के अधीन है, जबकि सपन साहू प्रभारी उपयंत्री एवं साइट इंचार्ज के रूप में कार्यरत हैं। शुक्ल ने बताया कि खुदाई के दौरान जो प्रतिमाएं मिली हैं उनमें कल्चुरी कालीन स्थापत्या कला की झलक दिख रही है। दोनी गांव के मढ़ा क्रमांक-1 पर की खुदाई की जा रही है। खुदाई पूरी होने के बाद निर्णय लिया जाएगा कि इन प्रतिमाओं को कहां ले जाया जाएगा। खुदाई में जो प्रमिाएं मिली हैं उनमें ब्रह्मा, विष्णु, शिव, उमा-महेश्वर, पार्वती, अर्धनारीश्वर, वायुदेव, गज-अप्सरा और नायिका जैसी सुंदर व विशिष्ट मूर्तियां हैं। इन सभी पुरावशेषों की बनावट और शिल्प देखकर विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया है कि यह अवशेष लगभग एक प्राचीन शिव मंदिर से संबंधित हैं।

WhatsApp Image 2025 10 08 at 14.41.55

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button