प्रदेश भर में 10 जुलाई से चल रहीं हड़ताल को लेकर आज मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सरकार से पूछा कि बीते चार दिनों से प्रदेश भर की हजारों नर्स हड़ताल पर है, जिसके चलते स्वास्थ्य व्यवस्था ठप्प हो रही है, इसको लेकर आपके द्वारा क्या कार्यवाही की गई है। हाईकोर्ट ने नर्सों की हड़ताल से संबंधित कार्रवाही की रिपोर्ट सोमवार को सरकार के द्वारा पेश करने के निर्देश दिए है। चीफ जस्टिस रवि मलिमठ और जस्टिस विशाल मिश्रा की डिवीजन बेंच ने नर्सों की हड़ताल को लेकर सरकार से जवाब तलब किया, जिस पर सरकार की और से अतिरिक्त महाधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि नर्सों की हड़ताल अवैध घोषित की जा चुकी है, चूंकि नर्सें हड़ताल पर है, लिहाजा सरकार इन पर कार्रवाही करने की तैयारी कर रही है। सरकार के इस जवाब से हाईकोर्ट असंतुष्ट हुए, और कहा कि सिर्फ नाराजगी व्यक्त करने से काम नही चलेगा, आप इस मामले पर तुरंत एक्शन ले, और कार्यवाही की रिपोर्ट सोमवार तक लिखित में पेश करें। हड़ताल को लेकर हाईकोर्ट ने सरकार से यह भी कहा कि स्ट्राइक अवैध होने के बाद भी बीते चार दिनों से प्रदेश भर की नर्सें हड़ताल पर कैसे बैठी हुई है, इस पर आपने क्या एक्शन लिया, यह जवाब भी लिखित में दे । याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया है कि 2021 में भी हमने नर्सों की हड़ताल को लेकर याचिका दायर की थी जिसे कि हाईकोर्ट ने स्पष्ट रूप से इन्लिग्ल घोषित करते हुए फौरन काम पर वापस आने के निर्देश दिए थे। कोर्ट ने अपनी सुनवाई में यह भी कहा था कि जितने दिनों तक स्ट्राइक चली थी, उतने दिनों का वेतन नही मिलेगा। शुक्रवार को पुनः इस याचिका पर सुनवाई हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Related Posts

15 दिन में दूसरी बार अमित शाह आज आएंगे मध्यप्रदेश : इलेक्शन का रोडमैप होगा तय
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी जमीनी स्तर पर तैयारियों को चुस्त-दुरुस्त करने में जुटी है। केंद्रीय गृह मंत्री…

मध्यप्रदेश में बिजली की सर्वाधिक आपूर्ति का नया रिकार्ड बिजली की मांग 15,460 मेगावाट, आपूर्ति 3027.43 लाख यूनिट
जबलपुर, । मध्यप्रदेश के इतिहास में गत दिवस 24 नवम्बर को सर्वाधिक बिजली आपूर्ति का नया रिकार्ड कायम हुआ। इस…

असीम मुनीर होंगे पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ : भ्रष्टाचार के खुलासे पर इमरान ने हटा दिया था
लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर पाकिस्तान के नए आर्मी चीफ होंगे। वे ISI के चीफ रह चुके हैं। अब वो जनरल…