जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
शातिर चोरों का हैरतअंगेज कारनामा :घर में सोते रह गए लोग चोरों ने उड़ा लिए जेवर और नगदी

जबलपुर यश भारत |सिहोरा थाना अंतर्गत चोरों का हैरतअंगेज करने वाला कारनामा सामने आया है यहां एक परिवार के लोग रात में खाना खाकर सो गए और जब सुबह आंख खुली तो देखा कि मेन गेट खुला था और घर की अलमारी में रखे चांदी के जेवर और 28 हजार रुपए नगद गायब थे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है|
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि राजकुमार कुशवाहा 22 साल ने बताया कि वह दीदी के यहां कंकाली मोहल्ला का निवासी है रात में दीदी के घर सब खाना खाकर सो गए सुबह जब भांजी ने देखा तो घर का खुला था इस बात की खबर सभी परिजनों को लगी जब घर की अलमारी पर नजर पड़ी तो देखा की लॉक टूटा हुआ था और जेवर और नगदी गायब थे पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज में चोरों को तलाश करने में जुटी है|