लोन की किस्त को लेकर पत्नी को बाल पकड़कर पीटा : रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता ने कहा- पति के साथ अब नहीं रहना

जबलपुर, यशभारत। गोराबाजार थाने का पूरा स्टाफ अपने कामकाज में लगा हुआ था। तभी बुधवार की शाम बाल फैलाए हुए, रोते हुए एक महिला पहुंची और उसने पति के द्वारा की गई मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। महिला का आरोप था कि पति छोटी-छोटी बातों पर उसके साथ मारपीट करता है। बुधवार के दिन तो हद तब हो गई जब लोन किस्त की बात को लेकर पति ने उसके बाल पकड़कर, बाहर घसीटकर , लात घूसों से मारपीट की। पीडि़ता की शिकायत पर गोराबाजार पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि देवकी बाई चौधरी 48 वर्ष पति टीकाराम चौधरी कचरबारा शमशानघाट की निवासी है। पीडि़ता ने बताया कि उसने लोन लिया था, जिसकी किस्त चुकाने की बारी आई तो पति झगड़ा करने लगा और लोन की किस्त भरने के लिए दबाव डालने लगा। जब उसने मना किया तो गालीगलौच देकर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट कर दी और घर से फरार हो गया। पुलिस अब आरोपी पति को खोजने में जुटी है।