लोकायुक्त की कार्यवाही : राजस्व विभाग के चैनमेन क़ो 3 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने किया ट्रैप

रीवा lकलेक्ट्रेट परिसर अंतर्गत हुजूर तहसील के बनकुईया वृत्त में लोकायुक्त की टीम ने एक और भ्रष्ट कर्मचारी को रंगे हाथों पकड़ा है। तहसील कार्यालय हुजूर में पदस्थ राजस्व विभाग के चैनमेन विनोद शुक्ला पिता स्व. राम प्रसाद शुक्ला उम्र 57 वर्ष को तीन हजार रुपए रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम रीवा ने ट्रैप किया है।
शिकायतकर्ता राजेश कुमार पांडे पिता बालेंद्र शेखर पांडे उम्र 48 वर्ष निवासी – ग्राम गंगहरा पोस्ट सगरा थाना सगरा तहसील हुजूर जिला रीवा मध्य प्रदेश ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी कि तहसील कार्यालय में उनका आवेदन लंबित है और स्टे ऑर्डर जारी कराने के एवज में उनसे रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत की जांच लोकायुक्त रीवा के पुलिस अधीक्षक योगेश्वर शर्मा ने करवाई गयी जिसमे शिकायत सही पाई गई।
इसके बाद इंस्पेक्टर संदीप सिंह भदौरिया के नेतृत्व में टीम बनाई गई जिसमें डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार और उनकी टीम शामिल रही। जहा पर आरोपी को तीन हजार रुपए रिश्वत लेते हुए मौके पर गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में लोकायुक्त पुलिस अधीक्षण ने बताया कि हमारी टीम ने शिकायत की पुष्टि होने के बाद कार्रवाई की जिसमे आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
फिलहाल आरोपी विनोद शुक्ला को पकड़कर लोकायुक्त कार्यालय लाया गया है जहां उससे पूछताछ की जा रही है। यह कार्रवाई उन लोगों के लिए एक संदेश है जो अब भी कार्यालयों में भ्रष्टाचार की जड़ जमाए बैठे हैं।